"Anant Koti Brahmand Nayak Raja Dhiraj Yogi Raj Par Brahm Shri Satchidananda Sadguru Sai Nath Maharaj Ki Jai."

sai baba vachan

Through the website www.saijagat.com, we will endeavor to provide every possible information of the MorningVision to all the devotees. Although Shreesaibaba ji has many temples throughout India, but his main temple is a famous town in Shirdi district of Maharastra, where SAI Baba ji's world famous temple is located. Ramnavami, Guru purnima and Vijaydashmi is the main festivals Shree Sai Baba ji.

साईं बाबा के ग्यारह वचन और उनके अर्थ -

पहला वचन: ‘‘जो शिरडी में आयेगा, आपद दूर भगाएगा’’
- साईं बाबा की लीला स्थली शिरडी रही है। इसलिये साईं बाबा कहते हैं कि शिरडी आने मात्र से समस्यायें टल जायेगी। जो लोग शिरडी नहीं जा सकते उनके लिये साई मंदिर जाना भी पर्याप्त होगा।

दूसरा वचन: ‘‘चढ़े समाधि की सीढ़ी पर, पैर तले दुख की पीढ़ी पर‘‘
- साईं बाबा की समाधि की सीढ़ी पर पैर रखते ही भक्त के दुःख दूर हो जायेगे। साईं मंदिरों में प्रतीकात्मक समाधि के दर्शन से भी दुःख दूर हो जाते हैं, लेकिन मन में श्रद्धा भाव का होना जरूरी है।

तीसरा वचन: ‘‘त्याग शरीर चला जाऊंगा, भक्त हेतु दौड़ा आऊंगा’’
- साईं बाबा कहते हैं कि मैं भले ही शरीर में न रहूं, परन्तु जब भी मेरा भक्त मुझे पुकारेगा, मैं दौड़ के आऊंगा और हर प्रकार से अपने भक्त की सहायता करूंगा।

चौथा वचन: ‘‘मन में रखना दृढ़ विश्वास, करे समाधि पूरी आस’’
- हो सकता है मेरे न रहने पर भक्त का विश्वास कमजोर पड़ने लगे। वह अकेलापन और असहाय महसूस करने लगे। परन्तु भक्त को विश्वास रखना चाहिये कि समाधि से की गयी। हर प्रार्थना पूर्ण होगी।

पांचवां वचन: ‘‘मुझे सदा जीवित ही जानो, अनुभव करो सत्य पहचानो’’
- साईं बाबा कहते हैं कि मैं केवल शरीर नहीं हूँ। मैं अजर - अमर अविनाशी परमात्मा हूँ, इसलिये हमेशा जीवित रहूंगा। यह बात भक्ति और प्रेम से कोई भी भक्त अनुभव कर सकता है।

छठवां वचन: ‘‘मेरी शरण आ खाली जाये, हो तो कोई मुझे बताये’’
- जो कोई भी व्यक्ति सच्चे मन व श्रद्धा से मेरी शरण में आया है। उसकी हर मनोकामना पूरी हुई है।

सातवां वचन: ‘‘जैसा भाव रहा जिस जन का, वैसा रूप हुआ मेरे मन का’’
- जो व्यक्ति मुझे जिस भाव से देखता है। मैं उसे वैसा ही दिखता हूँ। यही नहीं जिस भाव से कामना करता है, उसी भाव से मैं उसकी कामना भी पूर्ण करता हूँ।

आठवां वचन: ‘‘भार तुम्हारा मुझ पर होगा, वचन न मेरा झूठा होगा’’
- जो व्यक्ति पूर्ण रूप से समर्पित होगा उसके जीवन के हर भार को उठाऊंगा। उसके हर दायित्व का निर्वहन करूंगा।

नौवां वचन: ‘‘आ सहायता लो भरपूर, जो मांगा वो नहीं है दूर’’
- जो भक्त श्रद्धा भाव से सहायता मांगेगा उसकी सहायता मैं जरूर करूंगा।

दसवां वचन: ‘‘मुझमें लीन वचन मन काया, उसका ऋण न कभी चुकाया’’
- जो भक्त मन, वचन और कर्म से मुझ में लीन रहता है, मैं उसका हमेशा ऋणी रहता हूँ। उस भक्त के जीवन की सारी जिम्मेदारी मेरी है।

ग्यारहवां वचन: ‘‘मुझमें लीन वचन मन काया, उसका ऋण न कभी चुकाया’’
- साईं बाबा कहते हैं कि मेरे वो भक्त धन्य हैं जो अनन्य भाव से मेरी भक्ति में लीन हैं। ऐसे ही भक्त वास्तव में भक्त हैं।

साईं बाबा के इन ग्यारह वचनों का जीवन में प्रयोग कैसे करें ?

किसी भी बृहस्पतिवार को इन वचनों को पीले कागज पर लाल कलम से लिख लें और इन वचनों को अपने पूजा स्थान, शयन कक्ष और काम करने की जगह पर लगा दें। पूजा के पहले, सोने से पहले, काम करने के पहले और सोकर उठने के बाद इन वचनों को पढ़े। इन्हें पढ़ने के बाद साईं बाबा का स्मरण करें, आपको साईं बाबा की कृपा जरूर मिलेगी।